भारत आने वाली अमेरिकी दल के बारे में निर्धारित तिथि के आसपास ही पता चल पाएगा: वाणिज्य सचिव

भारत आने वाली अमेरिकी दल के बारे में निर्धारित तिथि के आसपास ही पता चल पाएगा: वाणिज्य सचिव

  •  
  • Publish Date - August 14, 2025 / 04:35 PM IST,
    Updated On - August 14, 2025 / 04:35 PM IST

नयी दिल्ली, 14 अगस्त (भाषा) वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने बृहस्पतिवार को कहा कि अगले दौर की द्विपक्षीय व्यापार वार्ता के लिए भारत आने वाले अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के बारे में 25 अगस्त की निर्धारित तिथि के आसपास ही पता चल पाएगा।

उन्होंने साथ ही कहा कि अमेरिका के साथ द्विपक्षीय व्यापार वार्ता जारी है।

अगले दौर की वार्ता (25 अगस्त से) के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘ तिथि नजदीक आने पर ही हम जान पाएंगे कि वार्ता कैसी होगी।’’

प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते के लिए अबतक पांच दौर की वार्ता पूरी हो चुकी है। छठे दौर की वार्ता के लिए एक अमेरिकी दल 25 अगस्त से भारत आने वाला है।

भाषा

निहारिका अजय

अजय