डीजीसीए ने इंडिगो के लिए टर्किश एयरलाइंस से लिए गए दो बड़े विमानों को पट्टा तीन महीने बढ़ाया

डीजीसीए ने इंडिगो के लिए टर्किश एयरलाइंस से लिए गए दो बड़े विमानों को पट्टा तीन महीने बढ़ाया

  •  
  • Publish Date - May 30, 2025 / 08:49 PM IST,
    Updated On - May 30, 2025 / 08:49 PM IST

नयी दिल्ली, 30 मई (भाषा) विमानन नियामक डीजीसीए ने शुक्रवार को इंडिगो के लिए टर्किश एयरलाइंस से लिए गए दो बोइंग 777 विमानों का पट्टा तीन महीने के लिए बढ़ा दिया है।

सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि उड़ान में अचानक व्यवधान से बचने के लिए ऐसा किया गया, जिससे यात्रियों को असुविधा हो सकती थी।

इंडिगो फिलहाल टर्किश एयरलाइंस से ‘डंप लीज’ के तहत लिए गए दो बी777-300 ईआर विमानों का संचालन कर रही है और यह पट्टा 31 मई को खत्म हो रहा था।

‘डंप लीज’ के तहत टर्किश एयरलाइंस विमान, पायलट तथा रखरखाव की सुविधा दे रही है, जबकि चालक दल के अन्य सदस्य इंडिगो के हैं।

सूत्रों ने बताया कि नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने दोनों विमानों का पट्टा तीन महीने बढ़ाकर 31 अगस्त तक कर दिया है। एयरलाइन ने छह महीने के विस्तार का अनुरोध किया था।

डीजीसीए ने इंडिगो को आगे कोई विस्तार न मांगने का भी निर्देश दिया है।

इससे पहले तुर्किये की कंपनी सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की सुरक्षा मंजूरी रद्द कर दी गई थी। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान तुर्किये द्वारा पाकिस्तान का समर्थन करने के चलते ऐसा किया गया।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण