ढाका, 30 दिसंबर (भाषा) बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के दो वरिष्ठ सलाहकारों ने भारत में देश के उच्चायुक्त रियाज हमीदुल्लाह से मंगलवार को ढाका में “विभिन्न मुद्दों” पर चर्चा की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
स्थानीय मीडिया की खबरों के मुताबिक, रियाज भारत और बांग्लादेश के द्विपक्षीय संबंधों में तनाव के बीच विदेश मंत्रालय के “आपात बुलावे” पर सोमवार रात ढाका पहुंचे।
विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि अंतरिम सरकार के विदेश मामलों के सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) खलीलुर रहमान ने विदेश कार्यालय में रियाज के साथ बैठक की।
हालांकि, अधिकारियों ने चर्चा में शामिल विषयों पर विस्तार से जानकारी नहीं दी, जबकि हुसैन ने भी बैठक के सिलसिले में कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
रहमान ने संवाददाताओं से कहा, “हम उच्चायुक्त से समय-समय पर बात करते हैं। हमने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।”
‘ढाका ट्रिब्यून’ अखबार की खबर के अनुसार, बैठक लगभग आधे घंटे तक चली।
‘प्रथोम आलो’ अखबार की खबर के मुताबिक, रियाज भारत से द्विपक्षीय संबंधों में हालिया तनाव के बीच विदेश मंत्रालय के “आपात बुलावे” पर सोमवार रात ढाका पहुंचे।
खबर में विदेश कार्यालय के सूत्रों के हवाले से कहा गया है, “भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों की हालिया स्थिति को देखते हुए नयी दिल्ली में बांग्लादेश के उच्चायुक्त एम रियाज हमीदुल्लाह को आपात आधार पर ढाका बुलाया गया है।”
हाल के हफ्तों में भारत और बांग्लादेश ने एक-दूसरे के राजदूतों को तलब किया है, जबकि दोनों देशों के विदेश कार्यालयों ने अपने राजनयिक मिशनों की सुरक्षा तथा अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों के उत्पीड़न सहित विभिन्न मुद्दों पर बयान जारी किए हैं।
भाषा पारुल माधव
माधव