डिक्सन की अनुषंगी कंपनी पैडगेट शाओमी के स्मार्टफोन बनाएगी

डिक्सन की अनुषंगी कंपनी पैडगेट शाओमी के स्मार्टफोन बनाएगी

  •  
  • Publish Date - November 30, 2023 / 10:28 PM IST,
    Updated On - November 30, 2023 / 10:28 PM IST

नयी दिल्ली, 30 नवंबर (भाषा) इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण सेवा कंपनी डिक्सन टेक्नोलॉजीज की अनुषंगी कंपनी पैडगेट इलेक्ट्रॉनिक्स नोएडा में अपने नए कारखाने में चीन की कंपनी शाओमी के स्मार्टफोन बनाएगी। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बृहस्पतिवार को इसका उद्घाटन किया।

डिक्सन की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी पैडगेट इलेक्ट्रॉनिक्स ने 256 करोड़ रुपये के निवेश से एक नया कारखाना स्थापित किया है।

कारखाने की वार्षिक उत्पादन क्षमता 2.5 करोड़ इकाई प्रति वर्ष की है।

डिक्सन टेक्नोलॉजीज के कार्यकारी अध्यक्ष सुनील वाचानी ने कहा, ‘‘यह भारत में स्थानीय स्मार्टफोन विनिर्माण परिवेश को बढ़ावा देने की हमारी प्रतिबद्धता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।’’

भाषा राजेश राजेश अनुराग रमण

रमण