डीएलएफ का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 23 प्रतिशत बढ़कर 646 करोड़ रुपये पर

डीएलएफ का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 23 प्रतिशत बढ़कर 646 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - July 25, 2024 / 07:29 PM IST,
    Updated On - July 25, 2024 / 07:29 PM IST

नयी दिल्ली, 25 जुलाई (भाषा) देश की अग्रणी रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ लिमिटेड का अप्रैल-जून तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 23 प्रतिशत बढ़कर 645.61 करोड़ रुपये हो गया।

डीएलएफ ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजों की सूचना देते हुए कहा कि उसकी आय बढ़ने से मुनाफे में बढ़ोतरी हुई है।

पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने 527 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था।

आलोच्य अवधि में डीएलएफ की कुल आय बढ़कर 1,729.82 करोड़ रुपये हो गई जबकि अप्रैल-जून, 2023 में उसकी आमदनी 1,521.71 करोड़ रुपये रही थी।

बाजार पूंजीकरण के लिहाज से डीएलएफ देश की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनी है।

भाषा प्रेम

प्रेम अजय

अजय