डीएलएफ अगले वित्त वर्ष तक वाणिज्यिक संपत्तियों के निर्माण पर 10,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

डीएलएफ अगले वित्त वर्ष तक वाणिज्यिक संपत्तियों के निर्माण पर 10,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

  •  
  • Publish Date - May 25, 2025 / 01:42 PM IST,
    Updated On - May 25, 2025 / 01:42 PM IST

नयी दिल्ली, 25 मई (भाषा) रियल एस्टेट क्षेत्र की प्रमुख कंपनी डीएलएफ चालू और अगले वित्त वर्ष में प्रीमियम कार्यालय स्थल और शॉपिंग मॉल के निर्माण पर 10,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इससे कंपनी की किराया आमदनी बढ़ेगी। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी है।

डीएलएफ समूह के पास 4.5 करोड़ वर्ग फुट की वाणिज्यिक संपत्ति है। इसमें से 4.1 करोड़ वर्ग फुट कार्यालय स्थल और 40 लाख वर्ग फुट खुदरा स्थल है। कंपनी की सालाना किराया आय 5,000 करोड़ रुपये से अधिक है।

डीएलएफ के वाइस चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (किराया कारोबार) श्रीराम खट्टर ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘भारत की ग्रेड ए++ वाणिज्यिक अचल संपत्तियां बेहतर लागत पर विश्वस्तरीय गुणवत्ता प्रदान करती हैं।’’

उन्होंने कहा कि इस स्थिति का लाभ उठाने के लिए डीएलएफ समूह बड़े पैमाने पर अपनी किराये वाली वाणिज्यिक संपत्तियों के पोर्टफोलियो का विस्तार कर रहा है और कॉरपोरेट जगत और खुदरा विक्रेताओं की मजबूत मांग के बीच गुरुग्राम, चेन्नई, दिल्ली और नोएडा में कार्यालय और खुदरा परिसरों का निर्माण कर रहा है।’’

खट्टर ने कहा, ‘‘कोविड-महामारी के बाद हुए पुनरुद्धार के बीच डीएलएफ ने दिल्ली-एनसीआर और चेन्नई जैसे प्रमुख शहरी केंद्रों में अपनी वाणिज्यिक पहुंच का विस्तार करने पर ध्यान केंद्रित किया है। उन्होंने कहा कि डीएलएफ को पहले ही जीआईसी, हाइंस के साथ अपने संयुक्त उद्यमों और अपने खुद के बही-खाते के बल पर चालू और अगले वित्त वर्ष के लिए सालाना 5,000 करोड़ रुपये के निवेश की मंजूरी मिल चुकी है। ऐसे में डीएलएफ देश की कुछ बेहद महंगी वाणिज्यिक संपत्तियों का निर्माण कर रही है।’’

उन्होंने कहा कि प्रीमियम शॉपिंग मॉल और कार्यालय स्थलों के विकास से ‘‘आने वाले वर्षों में किराये की आय में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।’’ डीएलएफ समूह अपनी संयुक्त उद्यम कंपनी डीएलएफ साइबर सिटी डेवलपर्स लिमिटेड (डीसीसीडीएल) के तहत अपनी अधिकांश वाणिज्यिक संपत्ति रखता है। इस संयुक्त उद्यम कंपनी में डीएलएफ की 66.67 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि सिंगापुर की सॉवरेन संपदा कोष कंपनी जीआईसी के पास शेष 33.33 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

भाषा अजय अजय पाण्डेय

पाण्डेय