Domestic LPG Gas Cylinder Price Today: घरेलू गैस सिंलेंडर 70 रुपए सस्ता, आज से देशभर में लागू हो गए नए रेट, जानिए अब एक ​सिलेंडर के लिए देना होगा कितना

Domestic LPG Gas Cylinder Price Today: घरेलू गैस सिंलेंडर 70 रुपए सस्ता, आज से देशभर में लागू हो गए नए रेट, जानिए अब एक ​सिलेंडर के लिए देना होगा कितना

  •  
  • Publish Date - November 1, 2025 / 09:15 AM IST,
    Updated On - November 1, 2025 / 09:15 AM IST

Domestic LPG Gas Cylinder Price Today: घरेलू गैस सिंलेंडर 70 रुपए सस्ता, आज से देशभर में लागू हो गए नए रेट / Image: File

HIGHLIGHTS
  • गैस सिलेंडर की कीमत में 69.44 रुपए कटौती
  • आम जनता को बड़ी राहत
  • आज से देशभर में लागू हो गए नए रेट

बिजनेस: Domestic LPG Gas Cylinder Price Todayकेंद्र सरकार ने आज आम जनता को राहत के साथ जोर का झटका दिया है। दरअसल सरकार ने जहां एक ओर पेट्रोल-डीजल के रेट में बढ़ोतरी की है तो दूसरी ओर गैस के दाम मे कटौती कर राहत भी दी है। सरकार की ओर से जारी अधिकारिक आदेश के अनुसार घरेलू गैस सिंलेडर के दाम में 69.44 रुपए की कमी की है। घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कमी आम जनता के लिए किसी सौगात से कम नहीं है। गैस के नए दाम आज से लागू कर दिए गए हैं।

Domestic LPG Gas Cylinder Price Today तेल और गैस विनियामक प्राधिकरण (OGRA) की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, 11.8 किलोग्राम के घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 69.44 रुपए की कमी की गई है। कटौती के बाद घरेलू सिलेंडर की नई कीमत 2,378.89 रुपए निर्धारित की गई है, जो अक्टूबर में 2,448.33 रुपए थी।

तेल और गैस विनियामक प्राधिकरण की ओर से गैस के दाम में कटौती किए जाने के संबंध में बताया गया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों में उतार-चढ़ाव और स्थानीय वितरण लागत के बदलावों को ध्यान में रखते हुए की गई है। हाल ही में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने घरेलू उपभोक्ताओं के लिए रेगैसिफाइड तरलीकृत प्राकृतिक गैस (आरएलएनजी) कनेक्शन की प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की थी। यह कदम लंबे समय से जनता की घरेलू गैस आपूर्ति बहाल करने की मांग को पूरा करने की दिशा में उठाया गया है।

बता दें कि सरकार ने वर्ष 2021 में तेजी से घटते गैस भंडारों के कारण नए गैस कनेक्शनों पर प्रतिबंध लगाया था। इस निर्णय के बाद उपभोक्ताओं को पाइप गैस के बजाय वैकल्पिक और अधिक महंगे ईंधन स्रोतों का सहारा लेना पड़ा।वर्ष 2022 में, जब शहबाज शरीफ के नेतृत्व में पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (PDM) की गठबंधन सरकार सत्ता में आई, तो उस पर गैस कनेक्शन बहाल करने के लिए तीव्र जनदबाव पड़ा।

प्रधानमंत्री के अनुसार, उस समय गैस उपलब्धता एक बड़ी चुनौती थी, लेकिन बाद में आवश्यक निधि जारी की गई और आधारभूत ढांचा विकसित कर बड़ी संख्या में लंबित आवेदकों को आरएलएनजी आपूर्ति संभव बनाई गई।यह घोषणा देश में हाल में खोजे गए नए तेल और गैस भंडारों के बाद की गई है। पिछले महीने पाकिस्तान पेट्रोलियम लिमिटेड (PPL) ने अटक जिले के पूर्वी क्षेत्र में तेल और गैस के महत्वपूर्ण भंडार की खोज की पुष्टि की थी।

ये भी पढ़ें

घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कितने रुपए की कटौती की गई है?

घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में $69.44$ रुपए की कटौती की गई है।

घरेलू LPG सिलेंडर की नई कीमत 1 नवंबर से कितनी निर्धारित की गई है?

कटौती के बाद घरेलू LPG सिलेंडर की नई कीमत $2,378.89$ रुपए निर्धारित की गई है।

गैस के दाम में कटौती किस अधिकारी निकाय ने की है?

तेल और गैस विनियामक प्राधिकरण (OGRA) की ओर से गैस के दाम में यह कटौती की गई है।

LPG कीमतों में कटौती का मुख्य कारण क्या बताया गया है?

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों में उतार-चढ़ाव और स्थानीय वितरण लागत के बदलावों को ध्यान में रखते हुए यह कटौती की गई है।

हाल ही में किस चीज के नए कनेक्शनों की प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की गई है?

हाल ही में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने घरेलू उपभोक्ताओं के लिए रेगैसिफाइड तरलीकृत प्राकृतिक गैस (RLNG) कनेक्शन की प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की है।