डीपीआईआईटी ने ईवी विनिर्माण को मजबूत करने के लिए एथर एनर्जी के साथ किया समझौता

डीपीआईआईटी ने ईवी विनिर्माण को मजबूत करने के लिए एथर एनर्जी के साथ किया समझौता

  •  
  • Publish Date - July 29, 2025 / 11:16 AM IST,
    Updated On - July 29, 2025 / 11:16 AM IST

नयी दिल्ली, 29 जुलाई (भाषा) उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) ने इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी एथर एनर्जी के साथ एक प्रारंभिक समझौता करने की मंगलवार को जानकारी दी।

इसका उद्देश्य इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) और विनिर्माण क्षेत्र में स्टार्टअप के लिए नए अवसर उपलब्ध कराना है।

बयान के अनुसार, डीपीआईआईटी और एथर एनर्जी ने इस संबंध में एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

यह समझौता ज्ञापन डीप-टेक स्टार्टअप के लिए रणनीतिक मार्गदर्शन और ईवी मूल्य श्रृंखला में स्टार्टअप के लिए बुनियादी ढांचा समर्थन प्रदान करने पर केंद्रित होगा।

डीपीआईआईटी के संयुक्त सचिव संजीव सिंह ने कहा, ‘‘ एथर एनर्जी के साथ इस साझेदारी के माध्यम से हमारा लक्ष्य ऐसा परिवेश बनाना है जहां नए स्टार्टअप इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण, ‘बैटरी इनोवेशन’ और स्वच्छ ऊर्जा समाधानों में महत्वपूर्ण योगदान दे सकें।’’

भाषा निहारिका

निहारिका