ड्यून्स एयर निजी विमानन बाजार में उतरी, प्रीमियम चार्टर सेवाएं देगी

ड्यून्स एयर निजी विमानन बाजार में उतरी, प्रीमियम चार्टर सेवाएं देगी

  •  
  • Publish Date - June 1, 2025 / 01:17 PM IST,
    Updated On - June 1, 2025 / 01:17 PM IST

मुंबई, एक जून (भाषा) अहमदाबाद स्थित निजी विमानन कंपनी ड्यून्स एयर ने अपनी प्रीमियम चार्टर्ड सेवाओं की शुरुआत के साथ निजी विमानन बाजार में उतरने की घोषणा की है।

कंपनी के सह-संस्थापक रितेश हाडा ने कहा कि इस खंड के तहत कंपनी कारोबारी दिग्गजों, अति-धनी व्यक्तियों और प्रतिष्ठित यात्रियों को विमान चार्टर सेवाएं उपलब्ध कराएगी।

हाडा ने कहा, ‘‘एयरलाइन खुद को एक प्रीमियम हवाई परिचालक के रूप में स्थापित कर रही है, जो कुशल, निजी और लचीने उड़ान अनुभव देती है।”

गैर-अनुसूचित एयरलाइन इस समय दो विमानों का संचालन करती है।

संयुक्त उद्यम के अन्य सह-संस्थापकों में शैशव शाह, केतन गज्जर, नवनीत अग्रवाल, तनुज पुगलिया और हिमांशु शाह शामिल हैं।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय