नयी दिल्ली, 17 जून (भाषा) डुर्लैक्स टॉप सरफेस ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए करीब 40.80 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है। सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी गई।
सॉलिड सरफेस के कारोबार से जुड़ी कंपनी को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एनएसई इमर्ज प्लेटफॉर्म पर अपना आईपीओ लाने की मंजूरी मिल गई है।
बयान के अनुसार, आईपीओ 19 जून को खुलेगा और 21 जून को बंद होगा। इसमें 28.56 करोड़ रुपये तक के 42 लाख ताजा शेयर और 12.24 करोड़ रुपये तक के 18 लाख शेयर की बिक्री पेशकश शामिल है।
कंपनी ने इसके लिए मूल्य दायरा 65-68 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
गुजरात स्थित कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 90.84 करोड़ रुपये का राजस्व और 5.05 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।
भाषा निहारिका
निहारिका
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)