E-Pharmacy Apps Ban: ऑनलाइन दवा बेचने वाली वेबसाइट्स पर बैन लगा सकती है सरकार! नहीं मंगा सकेंगे घर बैठे दवाएं

ऑनलाइन दवा बेचने वाली वेबसाइट्स पर बैन लगा सकती है सरकार! नहीं मंगा सकेंगे घर बैठे दवाएं! E-Pharmacy Apps Ban

  •  
  • Publish Date - March 17, 2023 / 10:28 AM IST,
    Updated On - March 17, 2023 / 10:28 AM IST

नई दिल्ली: E-Pharmacy Apps Ban आज के इस डिजिटल युग में हर चीज ऑनलाइन मिल जाती है। खाना मंगाना है तो जोमैटो, स्वीगी, कपड़े, मोबाइल मंगाना है तो ढेरों वेबसाइट है। वहीं, दवाएं भी अब ऑनलाइन मिलने लगी है। लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि भारत सरकार जल्द ही दवाएं बेचने वाली ऑनलाइन साइट्स पर बैन लगाने की तैयारी कर रही है। हालांकि अभी इस बारे में मोदी सरकार या उनके मं​त्रियों ने इस बात की अधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

Read More: नियमितीकरण का इंतजार कर रहे 1500 से अधिक कर्मचारियों को निकाला गया नौकरी से, यहां सरकार ने लिया बड़ा फैसला

E-Pharmacy Apps Ban मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मोदी सरकार के मंत्रियों ने स्वास्थ्य मंत्रालय को सलाह दी है कि ई-फार्मेसी Apps को बंद कर दिया जाना चाहिए। लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि सरकार को क्यों रास नहीं आ रहे हैं ई-फार्मेसी Apps? भारत के Group Of Ministers ने इसकी दो वजह बताईं हैं।

Read More: भाजपा महिला सम्मेलन में शामिल होने जा रही केंद्रीय मंत्री की गाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर, कार के उड़े परखच्चे

पहला कारण है- E-Pharmacy Apps और वेबसाइट्स पर वो दवाएं भी बिना डॉक्टर के Prescription के बेचीं जा रही हैं जिन्हें कानूनन बिना डॉक्टर के Prescription के नहीं बेचा जा सकता है। इन दवाओं को मेडिकल भाषा में Schedule H, Schedule X और Schedule H1 ड्रग कहा जाता है।

Read More: “चेहरे पर की पेशाब, पैसे भी छीन लिए…”, शख्स के गंभीर आरोप के बाद दिल्ली पुलिस के तीन जवान निलंबित

दूसरा कारण है- E-Pharmacy Apps चलाने वाली कंपनियां मरीजों के पर्सनल हेल्थ डेटा को स्टोर कर रही हैं। भारत के मरीजों का ये डेटा विज्ञापन कंपनियों और विदेशी दवा कंपनियों को बेचा जा रहा है। इन दोनों ही वजह से E-Pharmacy कंपनियों को बैन करने की तैयारी हो रही है और ऐसा भी नहीं है कि ई-फार्मा कंपनियों को उनकी इस Malpractices के लिए पहले कभी कोई चेतावनी नहीं दी गई है।

Read More: CISF में पूर्व अग्निवीरों को दिया जाएगा 10 प्रतिशत आरक्षण, फिजिकल फिटनेस जांच में भी दी जाएगी छूट 

पिछले ही महीने 8 फरवरी को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DGCI) ने भारत में बिजनेस कर रहीं 20 ई-फार्मा कंपनियों को नोटिस देते हुए पूछा था कि ई-फार्मेसी कंपनियां बिना वैध लाइसेंस के दवा कैसे बेच सकती हैं? क्योंकि भारत में Drug and Cosmetic Act 1940 और Drug Rules 1945 के तहत Schedule H, Schedule X और Schedule H1 दवाएं बेचने के लिए वैध Licence की जरूरत पड़ती है और आपके आसपास मौजूद Pharmacy की दुकानों को यह दवाएं बेचने के लिए यह लाइसेंस एक निश्चित फीस देने के बाद लेना होता है।

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक