नयी दिल्ली, 13 अगस्त (भाषा) यात्रा बुकिंग मंच ईजमाईट्रिप प्लानर्स का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 31 प्रतिशत बढ़कर 33.93 करोड़ रुपये रहा है।
कंपनी का पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में मुनाफा 25.90 करोड़ रुपये था।
ईजमाईट्रिप प्लानर्स ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, अप्रैल-जून तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 156.22 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 126.64 करोड़ रुपये थी।
हालांकि, समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का कुल खर्च भी बढ़कर 109.03 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 91.56 करोड़ रुपये था।
ईजमाईट्रिप के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) निशांत पिट्टी ने कहा, ‘‘ ईजमाईट्रिप ने प्रासंगिक अवधि के दौरान अपनी लाभ-सीमा में वृद्धि को बनाए रखा, लाभप्रदता पर निरंतर ध्यान देने के साथ-साथ स्थिर परिचालन गति को जारी रखा है। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सकल बुकिंग राजस्व 2,274.5 करोड़ रुपये रहा। परिचालन आय सालाना आधार पर 23 प्रतिशत बढ़कर 152.6 करोड़ रुपये हो गई।’’
भाषा निहारिका अजय
अजय