एलेनबेरी इंडस्ट्रियल गैसेज के आईपीओ को पहले दिन आठ प्रतिशत अभिदान मिला

एलेनबेरी इंडस्ट्रियल गैसेज के आईपीओ को पहले दिन आठ प्रतिशत अभिदान मिला

  •  
  • Publish Date - June 24, 2025 / 07:38 PM IST,
    Updated On - June 24, 2025 / 07:38 PM IST

नयी दिल्ली, 24 जून (भाषा) एलेनबेरी इंडस्ट्रियल गैसेज लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के पहले दिन मंगलवार को आठ प्रतिशत अभिदान मिला।

एनएसई के पास उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, आईपीओ के तहत की गई 1,51,08,983 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 11,47,370 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।

खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के हिस्से को 13 प्रतिशत अभिदान मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के खंड को पांच प्रतिशत अभिदान प्राप्त हुआ।

एलेनबेरी इंडस्ट्रियल गैसेज ने सोमवार को प्रमुख (एंकर) निवेशकों से 256 करोड़ रुपये जुटाए।

करीब 852 करोड़ रुपये का आईपीओ 26 जून को बंद होगा। इस निर्गम का मूल्य दायरा 380-400 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

आईपीओ 400 करोड़ रुपये के नए शेयरों के निर्गम और प्रवर्तकों की तरफ से 452.53 करोड़ रुपये मूल्य के 1.13 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है। इस तरह निर्गम का कुल आकार 852.53 करोड़ रुपये है।

एलेनबेरी औद्योगिक गैसों, सूखी बर्फ, सिंथेटिक हवा, अग्निशमन गैसों, मेडिकल ऑक्सीजन, तरल पेट्रोलियम गैस, वेल्डिंग मिश्रण और विशेष गैसों का निर्माण और आपूर्ति करती है।

भाषा राजेश राजेश प्रेम

प्रेम