एलेनबैरी इंडस्ट्रियल का आईपीओ 24 जून को खुलेगा; मूल्य दायरा 380-400 रुपये प्रति शेयर

एलेनबैरी इंडस्ट्रियल का आईपीओ 24 जून को खुलेगा; मूल्य दायरा 380-400 रुपये प्रति शेयर

एलेनबैरी इंडस्ट्रियल का आईपीओ 24 जून को खुलेगा; मूल्य दायरा 380-400 रुपये प्रति शेयर
Modified Date: June 19, 2025 / 05:08 pm IST
Published Date: June 19, 2025 5:08 pm IST

नयी दिल्ली, 19 जून (भाषा) एलेनबैरी इंडस्ट्रियल गैसेज ने अपने 852 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 380-400 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा, उसका यह आईपीओ 24 जून को खुलेगा और 26 जून को बंद होगा। आईपीओ 400 करोड़ रुपये के नए शेयरों के निर्गम और 452.53 करोड़ रुपये के 1.13 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है।

आईपीओ से हासिल राशि में से कंपनी 210 करोड़ रुपये का उपयोग ऋण भुगतान के लिए करेगी। 104.50 करोड़ रुपये का उपयोग पश्चिम बंगाल में उलुबेरिया-II संयंत्र में वायु पृथक्करण इकाई की स्थापना के लिए किया जाएगा। वहीं इसका एक हिस्सा सामान्य कंपनी कामकाज पर खर्च किया जाएगा।

 ⁠

एलेनबैरी औद्योगिक गैस के साथ-साथ सिंथेटिक एयर, अग्निशमन गैस, मेडिकल ऑक्सीजन, तरल पेट्रोलियम गैस, वेल्डिंग मिश्रण और विशेष गैस बनाती है और उसकी आपूर्ति करती है। ये सभी विभिन्न उद्योगों की जरूरतों को पूरा करती हैं।

भाषा निहारिका अजय

अजय


लेखक के बारे में