इस राज्य में 33,000 करोड़ रुपये की रिफाइनरी परियोजना को पर्यावरण मंत्रालय ने दी हरी झंडी, 600 लोगों को मिलेगा रोजगार | Environment Ministry flags off CPCL's Rs 33,000 crore refinery project in Tamil Nadu

इस राज्य में 33,000 करोड़ रुपये की रिफाइनरी परियोजना को पर्यावरण मंत्रालय ने दी हरी झंडी, 600 लोगों को मिलेगा रोजगार

इस राज्य में 33,000 करोड़ रुपये की रिफाइनरी परियोजना को पर्यावरण मंत्रालय ने दी हरी झंडी, 600 लोगों को मिलेगा रोजगार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:57 PM IST, Published Date : September 8, 2020/6:57 am IST

हैदराबाद, 8 सितंबर (भाषा) पर्यावरण मंत्रालय की एक समिति ने तमिलनाडु के नागपट्टिनम जिले में चेन्नई पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (सीपीसीएल) की 90 लाख टन सालाना क्षमता की कावेरी बेसिन रिफाइनरी परियोजना को मंजूरी दे दी है। इस रिफाइनरी की स्थापना पर करीब 33,000 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।

read more: 5जी प्रौद्योगिकी पर मिलकर काम कर रहे हैं, भारत, अमेरिका, इजरायल

सीपीसीएल रिफाइनरी स्थापित करने की प्रक्रिया में है। इस परियोजना के लिए जन-सुनवाई नागपट्टिनम के जिला कलेक्टर ने 20 सितंबर, 2019 को आयोजित की थी। विशेषज्ञ आकलन समिति (ईएसी) की 20 अगस्त को हुई बैठक के ब्योरे के अनुसार यह जन-सुनवाई पननगुड़ी गांव के पास सीपीसीएल की टाउनशिप में हुई थी।

read more: इंडिया रेटिंग्स का अनुमान, चालू वित्त वर्ष में भारत के जीडीपी में आ…

बैठक के ब्योरे में कहा गया है कि प्रस्तावित रिफाइनरी से 600 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। इसके अलावा रिफाइनरी के परिचालन के चरण में एक हजार लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। ब्योरे में कहा गया है कि ईएसी ने विस्तृत विचार-विमर्श के बाद परियोजना को पर्यावरणीय और तटीय नियामकीय क्षेत्र (सीआरजेड) मंजूरियां देने की सिफारिश की है। हालांकि, इसके लिए कंपनी को कुछ नियम और शर्तों को पूरा करना होगा।

 

 
Flowers