5जी प्रौद्योगिकी पर मिलकर काम कर रहे हैं, भारत, अमेरिका, इजरायल | India, US, Israel working closely on 5G technology: officials

5जी प्रौद्योगिकी पर मिलकर काम कर रहे हैं, भारत, अमेरिका, इजरायल

5जी प्रौद्योगिकी पर मिलकर काम कर रहे हैं, भारत, अमेरिका, इजरायल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:23 PM IST, Published Date : September 8, 2020/6:40 am IST

वाशिंगटन। भारत, इस्राइल और अमेरिका ने विकास वाले क्षेत्रों तथा अगली पीढ़ी की उभरती प्रौद्योगिकियों में आपसी सहयोग से काम करना शुरू कर दिया है। एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि तीनों देश 5जी संचार नेटवर्क पर भी मिलकर काम कर रहे हैं ।अधिकारी ने कहा कि तीनों देश एक पारदर्शी, खुले, विश्वसनीय और सुरक्षित 5जी संचार नेटवर्क पर काम कर रहे हैं।

पढ़ें- कोविड सेंटर में पोस्टेड 150 जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर, 5 महीने से स्टायपंड नहीं मिलने का आरोप

सामुदायिक नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीन साल पहले जुलाई, 2017 की इस्राइल यात्रा के दौरान लोगों-से-लोगों के संपर्क पर सहमति बनी थी। विकास वाले और प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में त्रिपक्षीय पहल इसी का हिस्सा है। अंतराष्ट्रीय विकास के लिए अमेरिकी एजेंसी (यूएसएआईडी) की उप-प्रशासक बोनी ग्लिक ने कहा, ‘‘5जी में आपसी सहयोग तो बड़े कदमों की दिशा में सिर्फ पहला कदम है।’’

पढ़ें- रिया चक्रवर्ती की शिकायत पर अभिनेता सुशांत की बहनों…

ग्लिक ने पीटीआई-भाषा से साक्षात्कार में कहा, ‘‘हम विज्ञान तथा शोध एवं विकास तथा अगली पीढ़ी की प्रौद्योगिकियों में मिलकर काम कर रहे हैं। इस भागीदारी के जरिये हम आधिकारिक तौर पर इन संबंधों की पुष्टि कर रहे हैं।’’ इससे पहले ग्लिक ने अमेरिका-भारत-इस्राइल के बीच वर्चुअल शिखर बैठक को संबोधित करते हए कहा कि हम दुनिया की विकास से जुड़ी चुनौतियों को हल करने के लिए इन भागीदारों के साथ काम कर काफी रोमांचित हैं।

पढ़ें- भाजपा नेता सतीश सिकरवार आज थाम सकते हैं कांग्रेस का…

इस बैठक को भारत में इस्राइल के राजदूत रॉन मलका तथा उनके समकक्ष संजीव सिंगला ने भी संबोधित किया। ग्लिक ने कहा, ‘‘जिस एक क्षेत्र में हम सहयोग कर रहे हैं वह है डिजिटल नेतृत्व तथा नवोन्मेषण। विशेषरूप से हमारा सहयोग अगली पीढ़ी की 5जी प्रौद्योगिकी पर केंद्रित है।’’

 

 
Flowers