एक्वस का शेयर अपने निर्गम मूल्य के मुकाबले करीब 13 प्रतिशत की बढ़त के साथ बाजार में सूचीबद्ध

एक्वस का शेयर अपने निर्गम मूल्य के मुकाबले करीब 13 प्रतिशत की बढ़त के साथ बाजार में सूचीबद्ध

  •  
  • Publish Date - December 10, 2025 / 11:20 AM IST,
    Updated On - December 10, 2025 / 11:20 AM IST

नयी दिल्ली, 10 दिसंबर (भाषा) टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद एवं वैमानिकी कलपुर्जों में विशेषज्ञता रखने वाली अनुबंध विनिर्माण कंपनी एक्वस लिमिटेड का शेयर अपने 124 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले करीब 13 प्रतिशत की बढ़त के साथ बुधवार को बाजार में सूचीबद्ध हुआ।

बीएसई और एनएसई दोनों पर कंपनी के शेयर ने 12.90 प्रतिशत की बढ़त के साथ 140 रुपये पर शुरुआत की। बाद में शेयर करीब 22 प्रतिशत की चढ़कर क्रमशः 151.15 रुपये और 151 रुपये प्रति शेयर पर आ गया।

बीएसई पर कंपनी का बाजार मूल्यांकन 9,989.56 करोड़ रुपये रहा।

एक्वस के 922 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को शुक्रवार को शेयर बिक्री के अंतिम दिन 101.63 गुना अभिदान मिला था।

आईपीओ 670 करोड़ रुपये के नए शेयर और 252 करोड़ रुपये के 2.03 करोड़ शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन था। इसके लिए मूल्य दायरा 118-124 रुपये प्रति शेयर रखा गया था।

भाषा निहारिका

निहारिका