ईएसआर इंडिया तमिलनाडु में औद्योगिक पार्क बनाने के लिए 550 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

ईएसआर इंडिया तमिलनाडु में औद्योगिक पार्क बनाने के लिए 550 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

  •  
  • Publish Date - July 21, 2021 / 08:24 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

नयी दिल्ली, 21 जुलाई (भाषा) ईएसआर इंडिया ने बुधवार को कहा कि उसने तमिलनाडु सरकार के साथ 550 करोड़ रुपये के अनुमानित निवेश से दो औद्योगिक पार्क विकसित करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

ईएसआर इंडिया और तमिलनाडु सरकार ने बुधवार को आयोजित निवेश सम्मेलन 2021 में इस आशय के सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि एमओयू के तहत अगले पांच वर्षों में राज्य के कांचीपुरम और कृष्णागिरी जिलों में दो औद्योगिक पार्कों की स्थापना की जाएगी।

ईएसआर इंडिया ने बताया कि दोनों औद्योगिक पार्कों के चालू होने के बाद वहां 4,400 से अधिक नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय