अबू धाबी, 16 मई (एपी) संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की विमानन कंपनी एतिहाद एयरवेज ने 28 ‘वाइड-बॉडी’ बोइंग विमान खरीदने की शुक्रवार को घोषणा की।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की संयुक्त अरब अमीरात यात्रा के दौरान यह घोषणा की गई।
एतिहाद, अबू धाबी की सरकारी विमानन कंपनी है। यह पड़ोसी दुबई की लंबी दूरी की विमानन कंपनी एमिरेट्स की तरह पूर्व-पश्चिम मार्गों पर भी उड़ानें संचालित करती हैं।
एतिहाद ने बयान में कहा, इस बिक्री में ‘‘ बोइंग 787 और 777 एक्स विमान शामिल हैं, जो जीई इंजन द्वारा संचालित हैं और एक सेवा पैकेज द्वारा समर्थित हैं।’’
हालांकि, बोइंग ने इसको लेकर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की है।
एपी निहारिका
निहारिका