यूरोपीय केंद्रीय बैंक ने नीतिगत दर को चार प्रतिशत पर बरकरार रखा

यूरोपीय केंद्रीय बैंक ने नीतिगत दर को चार प्रतिशत पर बरकरार रखा

  •  
  • Publish Date - January 25, 2024 / 08:57 PM IST,
    Updated On - January 25, 2024 / 08:57 PM IST

फ्रैंकफर्ट, 25 जनवरी (एपी) यूरोपीय केंद्रीय बैंक (ईसीबी) ने महंगाई को काबू में रखने के मकसद से बृहस्पतिवार को प्रमुख नीतिगत दर को चार प्रतिशत पर यथावत रखा। इससे कंपनियों और उपभोक्ताओं के लिए कर्ज महंगा बना रहेगा।

वित्तीय बाजार अप्रैल में नीतिगत दर में कटौती की उम्मीद कर रहा है। हालांकि, यूरोपीय केंद्रीय बैंक की अध्यक्ष क्रिस्टीन लेगार्ड ने संकेत दिया है कि कटौती इस गर्मी में हो सकती है।

ईसीबी ने बयान में कहा ‘‘घरेलू कीमतों दबाव बना हुआ है… उच्च नीतिगत दर मुद्रास्फीति को नीचे लाने में मदद कर रही हैं।’’

साथ में उन्होंने आगाह किया कि कीमतों को काबू में लाने के लिए जबतक जरूरत होगी ब्याज दर ऊंची बनी रहेगी।

एपी रमण अजय

अजय