अमेरिका को निर्यात दिसंबर में 1.83 प्रतिशत घटकर 6.88 अरब डॉलर पर
अमेरिका को निर्यात दिसंबर में 1.83 प्रतिशत घटकर 6.88 अरब डॉलर पर
नयी दिल्ली, 15 जनवरी (भाषा) ऊंचे शुल्क के कारण भारत का अमेरिका को वस्तु निर्यात दिसंबर महीने में 1.83 प्रतिशत घटकर 6.88 अरब डॉलर रह गया। वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों से यह जानकारी मिली।
अमेरिका में भारतीय उत्पादों पर 50 प्रतिशत तक शुल्क लगाए जाने के बाद पिछले वर्ष सितंबर और अक्टूबर में भी निर्यात घटा था। हालांकि, नवंबर महीने में इसमें 22.61 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई थी।
अमेरिका को निर्यात दिसंबर 2024 में 7.01 अरब डॉलर रहा था।
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, बीते महीने अमेरिका से आयात 7.57 प्रतिशत बढ़कर 4.03 अरब डॉलर हो गया।
इसके साथ चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-दिसंबर अवधि के दौरान देश का अमेरिका को निर्यात 9.75 प्रतिशत बढ़कर 65.87 अरब डॉलर जबकि आयात 12.85 प्रतिशत बढ़कर 39.43 अरब डॉलर रहा।
अमेरिका ने 27 अगस्त से अमेरिकी बाजारों में प्रवेश करने वाले भारतीय सामानों पर 50 प्रतिशत तक शुल्क लगा दिया है।
दोनों देश द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने के लिए एक व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहे हैं।
भाषा रमण प्रेम
प्रेम

Facebook


