वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया 65,000 करोड़ रुपए के उर्वरक सब्सिडी का ऐलान, किसानों को मिलेगी राहत

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया 65,000 करोड़ रुपए के उर्वरक सब्सिडी का ऐलान, किसानों को मिलेगी राहत

  •  
  • Publish Date - November 12, 2020 / 09:56 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए गुरुवार को घोषित प्रोत्साहन पैकेज के तहत किसानों को 65,000 करोड़ रुपये की उर्वरक सब्सिडी देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि किसानों को आगामी फसल सत्र के दौरान उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने 65,000 करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं।

Read More: राज्यपाल अनुसुईया उइके ने दी दिवाली की बधाई, बोलीं- कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाएं त्योहार

उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना के लिए 10,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त प्रावधान किया गया है, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी। सीतारमण ने आगे कहा कि कर्ज सहायता के जरिए निर्यात को बढ़ावा देने के लिए एक्जिम बैंक को 3,000 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।

Read More: भारतीय अर्थव्यवस्था में जोरदार ढंग से सुधार हो रहा है : सीतारमण, देश में निवेश की उत्साहजनक स्थिति