कोविड से वित्तीय दबाव , 13 सहकर्मी खोए: एयरटेल सीईओ

कोविड से वित्तीय दबाव , 13 सहकर्मी खोए: एयरटेल सीईओ

  •  
  • Publish Date - May 18, 2021 / 05:10 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

नयी दिल्ली, 18 मई (भाषा) भारती एयरटेल के सीईओ ने मंगलवार को कहा कि कंपनी कोविड-19 की दूसरी लहर में वित्तीय दवाब का सामना कर रही है लेकिन स्थिति जल्द ठीक होने की उम्मीद है।

कंपनी के प्रबंध निदेशक और सीईओ (भारत एवं दक्षिण एशिया) गोपाल विट्टल ने कहा कि उन्होंने महामारी की वजह से अपने 13 सहकर्मियों खाए हैं और इसका असर पड़ा।

उन्होंने कहा, ‘हम कोविड की दूसरी लहर का कुछ असर देख रहे हैं। एक असर मनोवैज्ञानिक और भावनात्मक दोनों तरह का है जो ग्राहकों में भय एवं असुरक्षा से जुड़ा है।’

विट्टल ने कहा, ‘दूसरा असर वित्तीय दबावों का है क्योंकि प्रवासी गांव लौट रहे हैं जहां उनकी आय और आजीविका दोनों खत्म हो गयी हैं। उनमें से कुछ अपने सिम की संख्या कम कर रहे है और पूरे परिवार में में केवल सिम का इस्तेमाल कर रहे हैं।’

उन्होंने कहा कि कंपनी के स्टोर पर लोगों का आना कम होने से नए ग्राहक बनाने के काम पर भी असर पड़ा है।

मार्च 2021 तिमाही में भारती एयरटेल का एकीकृत शुद्ध लाभ 759 करोड़ रुपए था और कंपनी ने सालाना आधार पर पहली बार एक लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का राजस्व हासिल किया।

भाषा

प्रणव मनोहर

मनोहर