आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिए ‘उत्तर प्रदेश विधानसभा में एमएसएमई के मित्र’ का गठन

आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिए 'उत्तर प्रदेश विधानसभा में एमएसएमई के मित्र' का गठन

  •  
  • Publish Date - August 13, 2025 / 07:07 PM IST,
    Updated On - August 13, 2025 / 07:07 PM IST

लखनऊ, 13 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के 20 औद्योगिक केंद्रों के विधायकों का एक समूह ‘उत्तर प्रदेश विधानसभा में एमएसएमई के मित्र’ के गठन के लिए एकजुट हुआ है।

बुधवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि लखनऊ से भाजपा विधायक नीरज बोरा इस नवगठित समूह के संयोजक हैं।

यह समूह केंद्र सरकार के ‘संसद में एमएसएमई के मित्र’ की तर्ज पर बनाया गया है, जो संसदीय संस्थाओं का लाभ उठाकर एमएसएमई के मुद्दों को सुलझाने में बेहद कारगर साबित हो रहा है।

केंद्रीय समूह का नेतृत्व इंदौर के वरिष्ठ सांसद शंकर लालवानी कर रहे हैं और इसके राष्ट्रीय संयोजक मेरठ के पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल हैं।

लखनऊ में यह बैठक मंगलवार को हुई जो राज्य की आर्थिक वृद्धि पर उत्तर प्रदेश विधानसभा में 24 घंटे की मैराथन चर्चा से एक दिन पहले हुई थी।

उत्तर प्रदेश में समूह के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि ‘तेज़ आर्थिक वृद्धि के लिए राजनीतिक इच्छाशक्ति राज्य और केंद्र दोनों में स्पष्ट है। लेकिन बदलाव के विरुद्ध व्यवस्था में व्याप्त जड़ता को दूर करने के लिए राजनीतिक नेतृत्व और एमएसएमई के बीच घनिष्ठ सहयोग की आवश्यकता है।’

राष्ट्रीय एमएसएमई निकाय भारतीय सूक्ष्म, लघु एवं मझोला उद्यम महासंघ (एफआईएसएमई) उत्तर प्रदेश निकाय को सचिवालयी सहायता प्रदान करेगा, जैसा कि सांसदों के केंद्रीय संगठन को किया जा रहा है।

एफआईएसएमई के महासचिव अनिल भारद्वाज, जिन्हें उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आर्थिक सलाहकार समूह के सदस्य के रूप में भी नामित किया गया है, ने राज्य में मौजूद एमएसएमई को बड़े पैमाने पर संगठित करने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।

समूह ने औपचारिकीकरण, सार्वजनिक खरीद, व्यक्तियों, स्वामित्व और साझेदारी फर्मों के लिए दिवाला एवं ऋणशोधन अक्षमता प्रावधानों और औपचारिक रोज़गार सृजन को मंदिर अर्थव्यवस्था का लाभ उठाने के लिए समयबद्ध रूपरेखा का प्रस्ताव किया।

अधिकांश विधायकों ने नगर पालिकाओं और शहरी विकास, बिजली, प्रदूषण और अग्निशमन विभागों से संबंधित मौजूदा समस्याओं को उठाया।

उत्तर प्रदेश विधानसभा में एमएसएमई मित्रों के संयोजक का कार्यभार ग्रहण करते हुए विधायक बोरा ने कहा, ‘मुझे विश्वास है कि समूह प्रत्येक सत्र के दौरान नियमित रूप से बैठक करेगा और राज्य के एमएसएमई की बाध्यकारी बाधाओं का प्रभावी ढंग से समाधान करेगा।’

नोएडा से विधायक पंकज सिंह ने विशेष रूप से एमएसएमई के लिए निवेश अनुकूल संस्कृति विकसित करने को उत्तर प्रदेश में ऐसे मंच की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।

भाषा अभिनव आनन्‍द नोमान अजय

अजय