दाभोल परियोजना से जुड़े पूर्व कर्मचारियों ने 24 साल से रुके वेतन के भुगतान की मांग की

दाभोल परियोजना से जुड़े पूर्व कर्मचारियों ने 24 साल से रुके वेतन के भुगतान की मांग की

  •  
  • Publish Date - December 26, 2025 / 07:16 PM IST,
    Updated On - December 26, 2025 / 07:16 PM IST

नयी दिल्ली, 26 दिसंबर (भाषा) दाभोल परियोजना के नाम से मशहूर रत्नागिरी गैस एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड (आरजीपीपीएल) से जुड़े पूर्व कर्मचारियों के एक समूह ने शुक्रवार को चेतावनी दी कि अगर पिछले 24 वर्षों से लंबित उनके वेतन और पेंशन के भुगतान के लिए तत्काल कार्रवाई नहीं की गई तो वे अनिश्चितकालीन विरोध प्रदर्शन करेंगे।

मुंबई के वरिष्ठ पूर्व कर्मचारियों ने संवाददाताओं से कहा कि दाभोल परियोजना या आरजीपीपीएल की देखरेख करने वाले संबंधित संस्थान, वर्षों की सेवा के बावजूद उनके वेतन और पेंशन जारी करने में विफल रहे।

उन्होंने कहा कि इस लंबी देरी ने कई वरिष्ठ नागरिकों को आर्थिक संकट में डाल दिया है, जिससे उन्हें चिकित्सा, भोजन और आवास के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। विरोध जताते हुए कुछ सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने अपने ऊपरी वस्त्र उतार दिए और कहा कि 24 वर्षों के इंतजार के बाद उनके पास खोने के लिए कुछ नहीं बचा है।

मीडिया को संबोधित करते हुए लक्ष्मण महाडिक ने कहा कि 24 साल किसी भी व्यक्ति के कार्य जीवन का बड़ा हिस्सा होता है और इन वरिष्ठ कर्मचारियों ने प्रतिबद्धता के साथ सेवा की, लेकिन उन्हें केवल बार-बार विलंब का सामना करना पड़ा।

सूर्यकांत पवार ने कहा कि यह मामला पूरी तरह दस्तावेज आधारित है और सभी रिकॉर्ड मीडिया के समक्ष रखे गए हैं, जिससे अधिकारियों से जवाबदेही की मांग की गई है।

चंद्रकांत शिंदे ने कहा कि अब यह मामला केवल व्यक्तियों का नहीं, बल्कि 96 परिवारों के भविष्य से जुड़ा है।

भाषा योगेश रमण

रमण