फॉक्सकॉन के चेयरमैन लियू ने मोदी से की मुलाकात, निवेश योजनाओं पर चर्चा

फॉक्सकॉन के चेयरमैन लियू ने मोदी से की मुलाकात, निवेश योजनाओं पर चर्चा

फॉक्सकॉन के चेयरमैन लियू ने मोदी से की मुलाकात, निवेश योजनाओं पर चर्चा
Modified Date: August 14, 2024 / 06:55 pm IST
Published Date: August 14, 2024 6:55 pm IST

नयी दिल्ली, 14 अगस्त (भाषा) अनुबंध पर आईफोन का विनिर्माण करने वाली कंपनी फॉक्सकॉन के चेयरमैन यंग लियू ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और भारत में कंपनी की निवेश योजना पर चर्चा की।

मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “होन हाई टेक्नोलॉजी ग्रुप (फॉक्सकॉन) के चेयरमैन यंग लियू से मिलकर बहुत अच्छा लगा। मैंने भविष्य के क्षेत्रों में भारत द्वारा पेश किए जाने वाले शानदार अवसरों पर प्रकाश डाला। हमने कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में भारत में उनकी निवेश योजनाओं पर भी बेहतरीन चर्चा की।”

लियू पिछले वर्ष जुलाई में सेमीकॉन इंडिया सम्मेलन में भाग लेने के लिए भी भारत आए थे, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की थी।

 ⁠

लियू को इस वर्ष 75वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर देश के तीसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म भूषण से सम्मानित किया गया।

अनुमान है कि फॉक्सकॉन भारत में 40,000 से ज्यादा लोगों को रोजगार देगी। भारत में कंपनी का कुल निवेश नौ-10 अरब डॉलर के बीच होने का अनुमान है।

कंपनी अपने आईफोन उत्पादन संयंत्र का विस्तार करने, एचसीएल समूह के साथ एक संयुक्त उद्यम में एक चिप संयंत्र, एक इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माण इकाई और एक एप्पल एयरपॉड्स संयंत्र स्थापित करने की प्रक्रिया में है।

भाषा अनुराग अजय

अजय


लेखक के बारे में