भारत में चिप विनिर्माण इकाई के लिए अलग से आवेदन पर विचार कर रही है फॉक्सकॉन

भारत में चिप विनिर्माण इकाई के लिए अलग से आवेदन पर विचार कर रही है फॉक्सकॉन

भारत में चिप विनिर्माण इकाई के लिए अलग से आवेदन पर विचार कर रही है फॉक्सकॉन
Modified Date: July 11, 2023 / 12:58 pm IST
Published Date: July 11, 2023 12:58 pm IST

नयी दिल्ली, 11 जुलाई (भाषा) ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण कंपनी फॉक्सकॉन की भारत में सेमीकंडक्टर विनिर्माण इकाई लगाने के लिए अलग से आवेदन करने की योजना है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने बयान में कहा कि वह सेमीकंडक्टर के संशोधित कार्यक्रम और डिस्प्ले फैब पारिस्थितिकी तंत्र के लिए आवेदन करने पर काम कर रही है। ‘‘हम इसके लिए अधिक अनुकूल भागीदार चाहते हैं।’’

फॉक्सकॉन ने सोमवार को वेदांता के साथ सेमीकंडक्टर संयुक्त उद्यम से बाहर निकलने की घोषणा की थी। फॉक्सकॉन ने कहा था कि वह खनन क्षेत्र के दिग्गज उद्योगपति अनिल अग्रवाल की अगुवाई वाली वेदांता लि. के साथ 19.5 अरब डॉलर के संयुक्त उद्यम से बाहर निकल रही है।

 ⁠

भाषा अजय अजय

अजय


लेखक के बारे में