फॉक्सकॉन ने मोबाइल उपकरण बनाने का कारखाना लगाने के लिए तमिलनाडु के साथ किया समझौता |

फॉक्सकॉन ने मोबाइल उपकरण बनाने का कारखाना लगाने के लिए तमिलनाडु के साथ किया समझौता

फॉक्सकॉन ने मोबाइल उपकरण बनाने का कारखाना लगाने के लिए तमिलनाडु के साथ किया समझौता

:   Modified Date:  July 31, 2023 / 05:27 PM IST, Published Date : July 31, 2023/5:27 pm IST

चेन्नई, 31 जुलाई (भाषा) ताइवान की कंपनी फॉक्सकॉन ने कांचीपुरम में मोबाइल उपकरण बनाने का कारखाना लगाने के लिए तमिलनाडु सरकार के साथ एक आशय पत्र (एलओआई) पर सोमवार को हस्ताक्षर किए।

कुल 1,600 करोड़ रुपये की लागत से इसकी स्थापना की जाएगी और इससे 6,000 नौकरियों का सृजन होने की उम्मीद है।

मुख्यमंत्री एम. के स्टालिन ने ट्वीट किया कि उनकी मौजूदगी में राज्य सरकार और फॉक्सकॉन समूह के बीच आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए गए। इस दौरान फॉक्सकॉन समूह का प्रतिनिधित्व यंग लियू ने किया।

भाषा निहारिका रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)