फॉक्सकॉन भारत में एप्पल आईफोन का उत्पादन बढ़ाएगी, 276 करोड़ रुपये की नई मशीनरी खरीदी

फॉक्सकॉन भारत में एप्पल आईफोन का उत्पादन बढ़ाएगी, 276 करोड़ रुपये की नई मशीनरी खरीदी

फॉक्सकॉन भारत में एप्पल आईफोन का उत्पादन बढ़ाएगी, 276 करोड़ रुपये की नई मशीनरी खरीदी
Modified Date: April 1, 2025 / 06:17 pm IST
Published Date: April 1, 2025 6:17 pm IST

नयी दिल्ली, एक अप्रैल (भाषा) ताइवान की प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी फॉक्सकॉन ने एप्पल के उपकरणों का विनिर्माण बढ़ाने के लिए भारत में स्थित अपनी इकाई में 276 करोड़ रुपये की नई मशीनरी जोड़ी है। एक सूत्र ने यह जानकारी दी।

यह घटनाक्रम अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की घोषणा के अनुसार, दो अप्रैल से भारत सहित कई देशों पर जवाबी शुल्क लागू होने से एक दिन पहले हुआ है।

एक सूत्र ने पीटीआई-भाषा से कहा, “फॉक्सकॉन होन हाई टेक्नोलॉजी इंडिया मेगा डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने भारत में आईफोन उत्पादन बढ़ाने के लिए 3.22 करोड़ डॉलर (लगभग 276 करोड़ रुपये) मूल्य के मशीनरी उपकरण प्राप्त किए हैं।”

 ⁠

सूत्र के अनुसार, फॉक्सकॉन भारत में आईफोन का उत्पादन लगभग दोगुना करने के लिए काम कर रही है।

हालांकि, इस संबंध में फॉक्सकॉन और एप्पल को भेजे गए ईमेल का कोई जवाब नहीं मिला है।

मोबाइल फोन विनिर्माताओं के संगठन आईसीईए ने अमेरिका से मोबाइल फोन पर आयात शुल्क को वर्तमान के 15 प्रतिशत से घटाकर शून्य करने का प्रस्ताव दिया है।

आईसीईए के अनुसार, अमेरिका कई इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों के मामले में भारत का प्रमुख विनिर्माण प्रतिस्पर्धी नहीं है। इसके बजाय, यह भारत को 80 अरब डॉलर के मोबाइल फोन निर्यात का अवसर प्रदान करता है।

फॉक्सकॉन इस महीने हैदराबाद स्थित अपने संयंत्र में निर्यात के लिए एप्पल एयरपॉड्स का उत्पादन भी शुरू करने वाली है।

एयरपॉड्स, आईफोन के बाद दूसरा उत्पाद होगा जिसका उत्पादन एप्पल भारत में शुरू करेगी।

भाषा अनुराग अजय

अजय


लेखक के बारे में