जयपुर: Free Photography Training Near me जवाहर कला केंद्र में 6 सितंबर से 8 सितंबर तक आयोजित होने वाले “सुर ताल उत्सव” में फोटोग्राफी सीखने की इच्छा रखने वालों को बेहतरीन अवसर मिलेगा। इस कार्यशाला में मुंबई के प्रसिद्ध सेलेब्रिटी फोटोग्राफर शिरीष कर्राले प्रैक्टिकल फोटोग्राफी के गुर सिखाएंगे। डेल्फिक काउंसिल ऑफ़ राजस्थान की अध्यक्ष और वरिष्ठ आईएएस श्रेया गुहा ने बताया कि 6 से 8 सितंबर तक “सुर ताल” उत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसमें ओडिसी नृत्य, हवेली संगीत,शास्त्रीय संगीत, ग़ज़ल, कई नृत्यों पर आधारित एक कोरियोग्राफ्ड प्रस्तुति के साथ ही फोटोग्राफी कार्यशाला भी आयोजित की जाएगी।
Free Photography Training Near me कार्यशाला का प्रवेश निशुल्क रहेगा, इसके साथ ही फोटोग्राफी कार्यशाला हेतु इच्छुक व्यक्ति न्यूनतम राशि जमा करवाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। आवेदकों के लिए रजिस्ट्रेशन हेतु ऑनलाइन राशि जमा करवाने के साथ ही मौके पर नक़द जमा करवाकर रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी रहेगी।
उन्होंने बताया कि शिरीष कर्राले मुंबई के प्रसिद्ध सेलेब्रिटी फोटोग्राफर हैं जो 20 वर्षों से अधिक तक फोटोग्राफी की नामचीन पत्रिकाओं के संपादक रहे हैं। सेलिब्रिटी के फोटो शूट करते हैं तथा कई फिल्मों के स्टिल शूट भी किए हैं। इस तरह की कार्यशालाओं से सीखने वालों का मुंबई जाना और बहुत अधिक फीस देकर वहां की कार्यशालाओं में भाग लेने में होने वाला व्यय बच जाएगा। कार्यशाला तीनों दिन दिनभर चलेगी तथा भाग लेने वालों के लिए कार्यशाला स्थल पर ही लंच की व्यवस्था भी की गई है।