एफटीए से कृषि, खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र को अधिक बाजार पहुंच मिलेगी: प्रसाद
एफटीए से कृषि, खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र को अधिक बाजार पहुंच मिलेगी: प्रसाद
नयी दिल्ली, नौ जनवरी (भाषा) वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने शुक्रवार को कहा कि भारत के विभिन्न देशों के साथ किए गए मुक्त व्यापार समझौतों (एफटीए) से घरेलू कृषि और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र को अधिक बाजार पहुंच मिलेगी।
उन्होंने कहा कि सरकार ने भारत में ‘कारोबार सुगमता’ को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए हैं।
प्रसाद ने कहा, ‘‘हमने कई मुक्त व्यापार समझौते किए हैं। हमारे उत्पादों की इन बाजारों तक पहुंच हुई है।’’
भारत ने हाल ही में मॉरीशस, ऑस्ट्रेलिया, ईएफटीए ब्लॉक, ब्रिटेन, ओमान और न्यूजीलैंड के साथ एफटीए पर हस्ताक्षर किए हैं और उन्हें लागू किया है।
प्रसाद ने ग्रेटर नोएडा में ‘इंडिया एक्सपो मार्ट’ में वर्ल्ड कलिनरी हेरिटेज कॉन्फ्रेंस 2026 का उद्घाटन करते हुए कहा, ‘‘सरकार ने भारत में ‘व्यापार करने की आसानी’ भी सुनिश्चित की है, गैर-जरूरी अनुपालन और विनियमों के बोझ को खत्म किया है, जो भारत के अंदर व्यवसाय और किसी भी निवेश या किसी भी विदेशी भागीदारी में रुकावट डालते हैं।’’
उन्होंने कहा कि निवेश के लिए ‘लाल कालीन’ बिछा दिया गया है।
मंत्री ने यह भी कहा कि भारत में 40,000 से ज्यादा पंजीकृत कृषि आधारित प्रसंस्करण इकाइयां हैं और अब राजस्व बढ़ाने पर ध्यान केन्द्रित करने की जरूरत है।
यह सम्मेलन भारतीय व्यापार संवर्धन परिषद (टीपीसीआई) द्वारा आयोजित किए जा रहे तीन दिन के ‘इंडसफूड शो’ का हिस्सा है।
टीपीसीआई के अध्यक्ष, मोहित सिंगला ने कहा कि 120 से ज्यादा देशों के प्रतिभागी तीन दिन के खाद्य एवं पेय प्रदर्शनी में शामिल हो रहे हैं।
चीन, जॉर्डन, संयुक्त अरब अमीरात या यूएई, सऊदी अरब, फिलीपीन, नेपाल और लेबनान जैसे देशों के खरीदार और प्रदर्शनीकर्ता इस प्रदर्शनी के लिए भारत में हैं।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण
रमण

Facebook


