नयी दिल्ली, 29 जनवरी (भाषा) सरकार ने बीते वित्त वर्ष 2019-20 की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर को घटाकर 4 प्रतिशत कर दिया है। पहले इसके 4.2 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया था।
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) ने शुक्रवार को संशोधित राष्ट्रीय लेखा खाते जारी करते हुए कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2019-20 और 2018-19 के लिए वास्तविक जीडीपी या स्थिर (2011-12) मूल्य पर सकल घरेलू उत्पाद क्रमश: 145.69 लाख करोड़ रुपये और 140.03 लाख करोड़ रुपये रहा है।’’
इस तरह 2019-20 में सकल घरेलू उत्पाद 4 प्रतिशत बढ़ा। 2018-19 की जीडीपी की वृद्धि दर 6.5 प्रतिशत रही थी।
भाषा अजय अजय रमण
रमण