Gensol Engineering Share: 1074 रु से 71रु तक गिरा यह शेयर, अब कर रहा वापसी, लेकिन जांच की तलवार अभी भी लटकी – NSE: GENSOL, BSE: 542851

Gensol Engineering Share: 1074 रु से 71रु तक गिरा यह शेयर, अब कर रहा वापसी, लेकिन जांच की तलवार अभी भी लटकी

  •  
  • Publish Date - May 20, 2025 / 05:09 PM IST,
    Updated On - May 20, 2025 / 05:09 PM IST

(Gensol Engineering Share, Image Credit: IBC24 News Customize)

HIGHLIGHTS
  • एक साल में शेयर 1,074 रुपये तक गिरा, अब 70.20 रुपये पर
  • 18 कंपनियों के साथ जेनसोल की जांच जारी, जल्द पूरी होने की उम्मीद
  • मंगलवार को 2% अपर सर्किट, निवेशकों में लौटी हल्की उम्मीद

Gensol Engineering Share: जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयरों में मंगलवार को जबरदस्त खरीदारी देखी गई। कंपनी का शेयर 2% के अपर सर्किट के साथ 70.20 रुपये पर पहुंच गया। यह वही शेयर है जो पिछले साल जून में 1,124.90 रुपये के 52 हफ्ते के हाई पर था, लेकिन अब तक यह करीब 1,074 रुपये तक टूट चुका है। 13 मई को इसका भाव 51.84 रुपये तक पहुंच गया था। अब निवेशकों को इसमें फिर से रिकवरी की उम्मीद दिखाई दे रही है।

कंपनी पर जांच का दबाव बना हुआ

जेनसोल और इससे जुड़ी करीब 18 अन्य कंपनियों की जांच कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय (MCA) कर रहा है। मंत्रालय चाहता है कि यह जांच 3 से 5 महीनों में पूरी हो जाए। जांच कंपनी अधिनियम 2013 की धारा 210 के तहत हो रही है, जिसमें सरकार को कंपनी के कामकाज की गहराई से जांच करने का अधिकार है।

NFRA और ICAI भी कर रहे समीक्षा

इस मामले में केवल MCA ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण (NFRA) और भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान (ICAI) भी शामिल हैं। एनएफआरए को यह केस सेबी से मिला है, जिसके बाद वह जेनसोल इंजीनियरिंग की प्रारंभिक जांच कर रहा है। साथ ही ICAI जेनसोल के अलावा ब्लूस्मार्ट मोबिलिटी की वित्तीय रिपोर्ट्स की भी समीक्षा कर रहा है।

प्रमोटर्स के उपर फंड गबन का आरोप

जेनसोल की मुश्किलें तब बढ़ीं जब 15 अप्रैल को सेबी ने एक अंतरिम आदेश में अनमोल सिंह जग्गी और पुनीत सिंह जग्गी को प्रतिभूति बाजार से प्रतिबंधित कर दिया। इन पर आरोप है कि उन्होंने कंपनी से लिए गए फंड का उपयोग निजी फायदे के लिए किया। यह मामला कंपनी की पारदर्शिता और वित्तीय संचालन पर कई सवाल खड़े करता है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

जेनसोल इंजीनियरिंग का शेयर कितनी कीमत तक गिर चुका है?

शेयर 1,124.90 रुपये से टूटकर 13 मई को 51.84 रुपये तक गिर गया था।

कंपनी पर जांच कौन कर रहा है?

जांच कॉरपोरेट मामलों का मंत्रालय (MCA), NFRA और ICAI द्वारा की जा रही है।

शेयर में फिर से तेजी क्यों आई है?

जांच प्रक्रिया की खबरों के बावजूद शेयर में रिकवरी उम्मीदों के चलते मंगलवार को 2% का अपर सर्किट लगा।