ग्लेनमार्क को जेनेरिक टैक्रोलिमस ऑइंटमेंट के लिए यूएसएफडीए से मिली मंजूरी

Ads

ग्लेनमार्क को जेनेरिक टैक्रोलिमस ऑइंटमेंट के लिए यूएसएफडीए से मिली मंजूरी

  •  
  • Publish Date - August 17, 2023 / 11:30 AM IST,
    Updated On - August 17, 2023 / 11:30 AM IST

नयी दिल्ली, 17 अगस्त (भाषा) ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसे जेनेरिक टैक्रोलिमस ऑइंटमेंट के लिए अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक से मंजूरी मिल गई है।

इसका इस्तेमाल मध्यम से गंभीर ऐटोपिक डरमैटिटिस के उपचार के लिए किया जाता है।

कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) ने टैक्रोलिमस ऑइंटमेंट 0.03 प्रतिशत, प्रोटोपिक ऑइंटमेंट के सामान्य संस्करण, लियो फार्मा एएस के 0.03 प्रतिशत के लिए मंजूरी दी है।

ग्लेनमार्क का टैक्रोलिमस ऑइंटमेंट 0.03 प्रतिशत, ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स इंक (अमेरिका) द्वारा अमेरिका में वितरित किया जाएगा।

भाषा निहारिका

निहारिका