जी-20 रूपरेखा पर कार्यसमूह की दूसरी बैठक में वैश्विक आर्थिक मुद्दों पर होगी चर्चा: सीईए

जी-20 रूपरेखा पर कार्यसमूह की दूसरी बैठक में वैश्विक आर्थिक मुद्दों पर होगी चर्चा: सीईए

  •  
  • Publish Date - March 23, 2023 / 07:35 PM IST,
    Updated On - March 23, 2023 / 07:35 PM IST

चेन्नई, 23 मार्च (भाषा) मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) वी अनंत नागेश्वरन ने बृहस्पतिवार को कहा कि मुद्रास्फीति, ऊर्जा सुरक्षा तथा जलवायु परिवर्तन से संबंधित कई वैश्विक मुद्दों पर जी-20 के दूसरी रूपरेखा कार्यसमूह की बैठक में चर्चा की जाएगी।

उन्होंने कहा कि ब्रिटेन के साथ भारत दो दिन के शिखर सम्मेलन के दौरान सदस्य देशों के साथ मुद्दों पर चर्चा को सुगम बनाने की भूमिका निभाएगा।

नागेश्वरन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जी-20 वित्तीय मुद्दों पर रूपरेखा से जुड़ा कार्यसमूह प्रासंगिक वैश्विक वृहत आर्थिक मुद्दों पर चर्चा करेगा। यह इस बात पर विचार करेगा कि जी-20 देशों में मजबूत भरोसेमंद संतुलन और समावेशी वृद्धि हासिल करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नीति सहयोग कैसे बढ़ाया जा सकता है।’’

उन्होंने कहा कि इस कार्यसमूह की पहली बैठक दिसंबर, 2022 में बेंगलुरु में हुई थी और उसमें महत्वपूर्ण प्रगति हुई थी।

मुख्य आर्थिक सलाहकार ने कहा, ‘‘भारत की अध्यक्षता में जी-20 जिन लक्ष्यों को अपना रहा है, उनमें भोजन, जलवायु परिवर्तन और ऊर्जा बदलाव के वृहत आर्थिक प्रभाव से निपटने के लिये अंतरराष्ट्रीय सहयोग शामिल है।’’

उन्होंने कहा कि दो दिन की बैठक के दौरान विभिन्न सत्र आयोजित होंगे। इसमें एक सत्र मुद्रास्फीति और खाद्य तथा जलवायु परिवर्तन के वृहत आर्थिक परिणामों पर केंद्रित है।

नागेश्वरन ने कहा, ‘‘इस बैठक की अध्यक्षता मैं करूंगा और ब्रिटेन के वित्त विभाग में मुख्य आर्थिक सलाहकार क्लेयर लोम्बार्डेली सह-अध्यक्ष होंगी।’’

भाषा रमण अजय

अजय