ग्लोबटियर इन्फोटेक का आईपीओ 25 अगस्त को खुलेगा, मूल्य 72 रुपये प्रति शेयर

ग्लोबटियर इन्फोटेक का आईपीओ 25 अगस्त को खुलेगा, मूल्य 72 रुपये प्रति शेयर

  •  
  • Publish Date - August 22, 2025 / 02:04 PM IST,
    Updated On - August 22, 2025 / 02:04 PM IST

मुंबई, 22 अगस्त (भाषा) ग्लोबटियर इन्फोटेक ने अपने 1.02 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मूल्य 72 रुपये प्रति शेयर तय किया है। यह निर्गम 25 अगस्त को अभिदान के लिए खुलेगा।

कंपनी ने बयान में कहा कि आईपीओ में 38.11 लाख नए शेयर और पांच लाख शेयर की बिक्री पेशकश का संयोजन है।

निश्चित मूल्य वाला यह निर्गम 25 अगस्त को बीएसई एसएमई मंच पर अभिदान के लिए खुलेगा और 28 अगस्त को बंद होगा।

इस निर्गम से प्राप्त शुद्ध आय का उपयोग कंपनी द्वारा अपनी कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं के वित्तपोषण, ऋण चुकाने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है।

कंपनी का शेयर बीएसई एसएमई मंच पर सूचीबद्ध होगा।

भाषा निहारिका

निहारिका