जीएमआर एयरपोर्ट्स ने दिल्ली हवाई अड्डे पर शुल्क-मुक्त दुकानों का संचालन किया शुरू

जीएमआर एयरपोर्ट्स ने दिल्ली हवाई अड्डे पर शुल्क-मुक्त दुकानों का संचालन किया शुरू

  •  
  • Publish Date - July 28, 2025 / 02:19 PM IST,
    Updated On - July 28, 2025 / 02:19 PM IST

नयी दिल्ली, 28 जुलाई (भाषा) जीएमआर एयरपोर्ट्स ने दिल्ली हवाई अड्डे पर शुल्क-मुक्त दुकानों (कस्टम शॉप) का परिचालन शुरू कर दिया है।

राष्ट्रीय राजधानी का इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (आईजीआईए) देश का सबसे बड़ा हवाई अड्डा है। जीएमआर समूह के नेतृत्व वाले गठजोड़ दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डायल) द्वारा इसका संचालन किया जाता है।

जीएमआर एयरपोर्ट्स ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘ कंपनी ने 28 जुलाई, 2025 को देर रात 12 बजे से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (नयी दिल्ली) पर शुल्क मुक्त दुकानों का परिचालन शुरू कर दिया है।’’

शुल्क-मुक्त दुकानों (कस्टम शॉप) से कंपनी को खासकर उच्च मुनाफे वाले गैर-वैमानिकी कारोबार में अधिक लाभ मिलने की उम्मीद है। इससे पहले एक अन्य इकाई इन दुकानों का संचालन कर रही थी।

जीएमआर एयरपोर्ट्स पिछले अगस्त में शुल्क-मुक्त संचालन के विकास, संचालन, प्रबंधन और रखरखाव के लिए चयनित बोलीदाता के रूप में उभरी थी।

यह हैदराबाद, गोवा और कन्नूर हवाई अड्डों पर भी कस्टम शॉप का परिचालन करती है।

भाषा निहारिका अजय

अजय