गोवा ने पांच वर्ष में ‘कसीनो’ से 1,661 करोड़ रुपये की आवर्ती शुल्क कमाया : सावंत

गोवा ने पांच वर्ष में ‘कसीनो’ से 1,661 करोड़ रुपये की आवर्ती शुल्क कमाया : सावंत

  •  
  • Publish Date - July 30, 2025 / 01:57 PM IST,
    Updated On - July 30, 2025 / 01:57 PM IST

पणजी, 30 जुलाई (भाषा) गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने राज्य विधानसभा में कहा कि गोवा सरकार ने पिछले पांच वर्ष में तटीय और अपतटीय ‘कसीनो’ से आवर्ती शुल्क के रूप में 1,661 करोड़ रुपये से अधिक अर्जित किए गए।

सदन में मंगलवार को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में सावंत ने तटीय राज्य में संचालित सभी लाइसेंस प्राप्त ‘कसीनो’ से वार्षिक आवर्ती शुल्क के रूप में एकत्रित राजस्व का वर्षवार विवरण प्रदान किया।

वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक माइकल लोबो द्वारा पूछे गए एक प्रश्न का उत्तर दे रहे थे।

राज्य में छह अपतटीय कैसीनो और 12 से अधिक तटीय ‘कसीनो’ हैं।

आंकड़ों के अनुसार, राज्य ने वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान वार्षिक आवर्ती शुल्क के रूप में 186.35 करोड़ रुपये कमाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान 353.78 करोड़ रुपये, 2023-24 में 603.76 करोड़ रुपये, एक अप्रैल 2024 से 28 फरवरी 2025 तक 132.52 करोड़ रुपये और इस वर्ष एक मार्च से 10 जुलाई तक 384.85 करोड़ रुपये अर्जित किए गए।

सावंत ने कहा, ‘‘ पांच साल की अवधि में कुल 1,661.27 करोड़ रुपये अर्जित किए गए।’’

भाषा निहारिका

निहारिका