गोवा निवेश संवर्धन बोर्ड ने 733 करोड़ रुपये के निवेश वाली परियोजनाओं को मंजूरी दी

गोवा निवेश संवर्धन बोर्ड ने 733 करोड़ रुपये के निवेश वाली परियोजनाओं को मंजूरी दी

  •  
  • Publish Date - February 13, 2025 / 10:52 AM IST,
    Updated On - February 13, 2025 / 10:52 AM IST

पणजी, 13 फरवरी (भाषा) गोवा निवेश संवर्धन बोर्ड (गोवा-आईपीबी) ने 733 करोड़ रुपये के संभावित निवेश वाली नौ परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इससे राज्य में 2,319 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक में राज्य में विभिन्न निवेश प्रस्तावों पर चर्चा की गई।

अधिकारी ने बुधवार को कहा, ‘‘ स्वीकृत परियोजनाओं में औषधि, गोदाम, मशीन कलपुर्जे और पेय पदार्थ संबंधी विनिर्माण शामिल हैं।’’

बैठक में गोवा के उद्योग मंत्री मौविन गोदिन्हो भी मौजूद रहे।

अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने इन परियोजनाओं के जरिये स्थानीय लोगों के लिए अधिकतम रोजगार सृजन के महत्व पर जोर दिया।

भाषा निहारिका

निहारिका