गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स तमिलनाडु में 515 करोड़ रुपये से विनिर्माण इकाई स्थापित करेगी
गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स तमिलनाडु में 515 करोड़ रुपये से विनिर्माण इकाई स्थापित करेगी
चेन्नई, 10 अगस्त (भाषा) दैनिक उपयोग की वस्तुएं (एफएमसीजी) बनाने वाली घरेलू कंपनी गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड तमिलनाडु में 515 करोड़ रुपये से एक विनिर्माण इकाई स्थापित करेगी। कंपनी ने इस संबंध में बृहस्पतिवार को राज्य सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।
उद्योग मंत्री टी आर बी राजा ने कहा कि कंपनी शरीर की देखभाल करने वाले उत्पादों के उत्पादन के लिए चेंगलपेट जिले में अपनी नई उत्पादन इकाई स्थापित करेगी।
विनिर्माण इकाई में लगभग 400 कर्मचारी काम करेंगे, जिसमें 50 प्रतिशत महिलाएं, एलजीबीटीक्यू समुदाय के सदस्य और विकलांग लोग शामिल होंगे।
उन्होंने कहा कि यह संयंत्र एम के स्टालिन सरकार की एक और उपलब्धि है।
उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड की कार्यकारी अध्यक्ष निसाबा गोदरेज से मिलना और राज्य एवं गोदरेज, दोनों के लाभ के लिए विचार साझा करना खुशी की बात है। वास्तव में समावेशिता और स्थिरता के प्रति उनके जुनून से आश्चर्यचकित हूं।
भाषा अनुराग पाण्डेय
पाण्डेय

Facebook



