नयी दिल्ली, 14 मई (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज घरों की मजबूत मांग का लाभ उठाते हुए चालू वित्त वर्ष में कई जमीन के टुकड़े खरीदेगी। कंपनी को इन भूखंडों पर तैयार परियोजनाओं से लगभग 15,000 करोड़ रुपये का बिक्री राजस्व मिलने की उम्मीद है।
गोदरेज प्रॉपर्टीज पिछले वित्त वर्ष में भी जमीन के टुकड़े खरीदने में बहुत सक्रिय रही और उसने 32,000 करोड़ रुपये के बिक्री लक्ष्य के साथ 18 नए भूखंड खरीदे थे।
गोदरेज के कार्यकारी चेयरमैन पिरोजशा गोदरेज ने पीटीआई-भाषा से बातचीत में कहा कि कंपनी भविष्य की परियोजनाओं के लिए भूखंड खरीदना जारी रखेगी लेकिन वह अब इसकी गति कम करेगी।
चालू वित्त वर्ष 2023-24 के लक्ष्य के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि फिलहाल 15,000 करोड़ रुपये का लक्ष्य तय किया गया है।
उन्होंने कहा कि कंपनी हालांकि लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लेगी।
नए कारोबार विकास के लिए छोटा लक्ष्य तय करने के सवाल पर उन्होंने कहा, “पिछला वर्ष अभूतपूर्व रहा। जरूरी नहीं कि हम हर वर्ष इतना बड़ा लक्ष्य रखें।”
उन्होंने कहा, “हम भी प्रति वर्ष 30,000 करोड़ रुपये की नई परियोजनाएं नहीं जोड़ना चाहते। एक वर्ष में 14,000 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए हमें 30,000 करोड़ रुपये की नई परियोजनाओं को लाने की जरूरत नहीं है।”
गोदरेज ने कहा कि खरीद और भागीदारी के लिए प्रमुख शहरों के कई भूखंड मालिकों से बात चल रही है।
भाषा अनुराग अजय
अजय