Gold Silver Price: 1 लाख 58 हजार रुपए के पार पहुंचा सोना, चांदी की कीमतों में भी ताबड़तोड़ बढ़ोतरी, जानें क्या है आज का ताजा भाव
Gold Silver Price: 1 लाख 58 हजार रुपए के पार पहुंचा सोना, चांदी की कीमतों में भी ताबड़तोड़ बढ़ोतरी, जानें क्या है आज का ताजा भाव
(Gold Silver Price/ Image Credit: ANI News)
- सोने का रिकॉर्ड स्तर 1,58,339 रुपये प्रति 10 ग्राम पर
- चांदी 3,35,521 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंची
- पहली बार 4,800 डॉलर प्रति औंस पार
नयी दिल्ली: Gold Silver Price सोने के वायदा भाव में बुधवार को 7,774 रुपये का भारी उछाल आया और यह 1,58,339 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। सुरक्षित निवेश माने जाने वाले सोने की निरंतर मांग से वैश्विक कीमतें 4,800 डॉलर प्रति औंस के स्तर को पार कर गईं। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) फरवरी में आपूर्ति वाले सोने के अनुबंधों का वायदा भाव 7,774 रुपये या 5.16 प्रतिशत चढ़कर 1,58,339 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।
Gold Silver Price वायदा कारोबार में सोने की कीमत मंगलवार को 1.5 लाख रुपये का आंकड़ा पार कर गई थी। सोने की कीमत 16 जनवरी को 1,42,517 रुपये प्रति 10 ग्राम थी जो पिछले तीन सत्र में 15,822 रुपये या 11.10 प्रतिशत चढ़ी है। चांदी की कीमतों में भी लगातार तीसरे सत्र में तेजी जारी रही और मार्च में आपूर्ति वाले अनुबंधों की कीमत 11,849 रुपये या 3.66 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,35,521 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
मेहता इक्विटीज लिमिटेड के उपाध्यक्ष (जिंस) राहुल कलंत्री ने कहा, ‘‘ व्यापार युद्ध से बढ़ते तनाव के बीच वैश्विक अनिश्चितता के कारण सोने तथा चांदी की कीमतों में तेजी जारी रही और वे नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गईं।’’ बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, निवेशकों द्वारा जोखिम भरे निवेशों से दूर हटने के कारण सुरक्षित निवेशों की मांग में मजबूती आई है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कॉमेक्स बाजार में सोने के वायदा भाव ने पहली बार 4,800 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस का स्तर पार कर लिया। फरवरी में आपूर्ति वाले सोने के अनुबंधों का वायदा भाव 113.4 अमेरिकी डॉलर या 2.4 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,880.9 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। कॉमेक्स पर मार्च में आपूर्ति वाले चांदी के अनुबंधों का वायदा भाव 0.17 प्रतिशत की तेजी के साथ 94.79 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था जो पिछले सत्र में 95.53 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था।
इन्हें भी पढ़े:
- Sunita Williams Net Worth: सुनीता विलियम्स को NASA से कितनी मिलती थी सैलरी? क्या है उनका नेटवर्थ और रिटायरमेंट के बाद कौन-कौन सी मिलेंगी सुविधाएं?
- Harsha Richhariya News : “नहीं छोड़ूँगी सनातन की राह…” हर्षा रिछारिया ने IBC24 पर किया एक्सक्लूसिव खुलासा, ‘अब्दुल और जोसेफ’ की धर्मांतरण की साजिशों की खोली पोल
- UP Raj Bhavan Name Change: राजभवन अब कहलायेगा जन भवन, प्रदेश में राज्यपाल के आवास का नाम किया परिवर्तन, सरकारी आदेश के बाद बदला गया नाम


Facebook


