Gold Price Today: रक्षा बंधन से पहले सस्ता हुआ सोना, चांदी के दामों में भी आई भारी गिरावट, जानें आज का ताजा भाव

Gold Price Today: रक्षा बंधन से पहले सस्ता हुआ सोना, चांदी के दामों में भी आई भारी गिरावट, जानें आज का ताजा भाव

  •  
  • Publish Date - July 31, 2025 / 07:32 PM IST,
    Updated On - July 31, 2025 / 07:34 PM IST

(Gold Price Today, Image Credit: Meta AI)

HIGHLIGHTS
  • सोना 500 रुपये गिरा
  • अब 98,020 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • चांदी 2,000 रुपये सस्ती

नयी दिल्ली: Gold Price Today राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने की कीमत 500 रुपये टूटकर 98,020 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। रुपये में मजबूती के कारण कीमती धातु की कीमत पर अंकुश लगा। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। बुधवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 98,520 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। राष्ट्रीय राजधानी में, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना बृहस्पतिवार को 400 रुपये टूटकर 97,800 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) रहा। पिछले सत्र में यह 650 रुपये बढ़कर 98,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसके अलावा, बृहस्पतिवार को चांदी की कीमतें 2,000 रुपये टूटकर 1,12,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) रही। बुधवार को यह 1,14,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

Read More: Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के इस जिले में हिली धरती, महसूस किए गए भूकंप के झटके, पूरे इलाके में दहशत का माहौल 

Gold Price Today कच्चे तेल की कम कीमतों और रिजर्व बैंक के संदिग्ध हस्तक्षेप के बीच, रुपया बृहस्पतिवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले अपने अबतक के सबसे निचले स्तर से 22 पैसे सुधरकर 87.58 (अस्थायी) पर रहा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय आयात पर 25 प्रतिशत शुल्क और रूस से कच्चे तेल की खरीद को लेकर जुर्माना लगाने की घोषणा के बाद रुपया बुधवार को अबतक के सबसे निचले स्तर पर चला गया था। अमेरिका द्वारा भारतीय आयात पर 25 प्रतिशत शुल्क की घोषणा के बाद बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 87.80 के सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ था।

Read More: BEL Share Price: PSU डिफेंस कंपनी का मुनाफा उछला 24.9%, निवेशकों के लिए बना गोल्डन चांस! 

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘बृहस्पतिवार को सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई क्योंकि सकारात्मक अमेरिकी वृहद आर्थिक आंकड़ों ने अमेरिकी डॉलर को मजबूत किया। इससे सर्राफा कीमतों पर दबाव बढ़ा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘नवीनतम जीडीपी आंकड़ों से संकेत मिलता है कि दूसरी तिमाही में अमेरिकी अर्थव्यवस्था में वृद्धि हुई है, जिससे ब्याज दरों के दृष्टिकोण को लेकर अनिश्चितता पैदा हो गई है।’’ वैश्विक बाजारों में, हाजिर सोना 29.10 डॉलर या 0.89 प्रतिशत बढ़कर 3,304.14 डॉलर प्रति औंस पर रहा। कोटक सिक्योरिटीज जिंस शोध विभाग के एवीपी, कायनात चैनवाला ने कहा, ‘‘बाजार प्रतिभागी मौद्रिक नीति पर आगे के मार्गदर्शन के लिए व्यक्तिगत उपभोग व्यय (पीसीई) सूचकांक और बेरोजगारी दावों सहित आगामी अमेरिकी वृहद आर्थिक आंकड़ों पर बारीकी से नजर रखेंगे।’’ विदेशी बाजार में हाजिर चांदी 2.22 प्रतिशत गिरकर 36.30 डॉलर प्रति औंस रही।

आज दिल्ली में सोने की कीमत क्या रही?

बृहस्पतिवार को 99.9% शुद्धता वाला सोना ₹98,020 प्रति 10 ग्राम रहा, जो बुधवार के मुकाबले ₹500 कम है।

चांदी की कीमत में कितनी गिरावट आई?

चांदी ₹2,000 गिरकर ₹1,12,000 प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर पहुंच गई।

सोने की कीमतों में गिरावट का मुख्य कारण क्या है?

डॉलर की मजबूती, अमेरिकी GDP डेटा और वैश्विक आर्थिक संकेतकों के चलते सोने की कीमतों में गिरावट आई है।