सोना हुआ सस्ता, चांदी के दामों में आई चमक, जानें आज का ताजा भाव

सोना हुआ सस्ता, चांदी के दामों में आई चमक, जानें आज का ताजा भाव! Gold became cheaper by Rs 109

  •  
  • Publish Date - December 12, 2022 / 06:07 PM IST,
    Updated On - December 12, 2022 / 06:24 PM IST

Today's latest gold and silver rates

नयी दिल्ली: Gold became cheaper by Rs 109 वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 109 रुपये घटकर 54,461 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 54,570 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

Read More: RRR फिल्म के इस अभिनेता के घर गूंजने वाली है किलकारी, माता-पिता बनने वाले ये कपल, ट्वीट कर दी जानकारी

Gold became cheaper by Rs 109 हालांकि, चांदी का भाव 934 रुपये की तेजी के साथ 68,503 रुपये प्रति किलोग्राम पर जा पहुंचा। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ‘‘डॉलर के मजबूत होने के बीच घरेलू बाजार में सोने की कीमत में गिरावट आई।’’ अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव कमजोरी के साथ 1,789.4 डॉलर प्रति औंस पर था। चांदी तेजी के साथ 23.48 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

Read More: चालान से बचने के लिए पुलिस को धक्का मार कार से घसीटा, वायरल हो रहा ड्राइवर का वीडियो…देखें

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (जिंस बाजार अनुसंधान) नवनीत दमानी ने कहा, ‘‘निवेशकों को इस सप्ताह फेडरल रिजर्व के ब्याज दर पर निर्णय का इंतजार है। इसके साथ ही उन्हें अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों का भी इंतजार है। डॉलर के मजबूत होने के कारण सोने की कीमतों में गिरावट आई।’’

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक