सोने-चांदी की कीमत में आयी बड़ी गिरावट, सस्ता सोना खरीदने का बड़ा मौका

सोने-चांदी की कीमत में आयी बड़ी गिरावट, सस्ता सोना खरीदने का बड़ा मौका

  •  
  • Publish Date - January 27, 2021 / 01:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

नयी दिल्ली, 27 जनवरी (भाषा) दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 231 रुपये की गिरावट के साथ 48,421 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्यूरिटीज ने यह जानकारी दी है। सोने पिछले कारोबारी सत्र में 48,652 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 256 रुपये टूटकर 65,614 रुपये प्रति किलोग्राम पर बोली गयी। पिछला बंद भाव 65,870 रुपये प्रति किलोग्राम का था।

read more:एक्सिस बैंक का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 36 प्रतिशत घटकर 1,117 करोड़ रुपये

बुधवार को आरंभिक कारोबार के दौरान रुपये में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले आठ पैसे की तेजी थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों की बहुमूल्य धातुओं के भाव क्रमश: 1,850 डॉलर और 25.41 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रहे।

read more: ‘एनटीपीसी का एकीकृत ऊर्जा उत्पादक कंपनी बनने का लक्ष्य’

मोतीलाल ओस्वाल फाइनेंशल सर्विसेज के जिंस शोध विभाग के उपाध्यक्ष, नवनीत दमानी के अनुसार, ‘‘आज दिन के उत्तरारर्द्ध में सामने आने वाले अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति के संबंध में फैसले आने से पहले सोने की कीमतों में स्थिरता रही जहां निवेशकों को दुनिया की विशालतम अर्थव्यवस्था की ओर से एक प्रोत्साहन पैकेज मिलने का इंतजार है।’’

read more: कार्यकारियों को उम्मीद, महामारी के बाद भी बड़ी संख्या में कर्मचारी …