हरदोई, 20 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश पुलिस ने हरियाणा पुलिस की गिरफ्त से फरार आरोपी को पांच घंटे के भीतर पकड़ लिया। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि हरियाणा के चरखी दादरी साइबर थाना में मनजीत महतो के खिलाफ साइबर अपराध का मुकदमा दर्ज है, जिसे लेकर हरियाणा पुलिसकर्मी अन्य आरोपियों की तलाश में रायबरेली आ रहे थे और वे बिलग्राम के एक होटल में रुके हुए थे।
उन्होंने बताया कि होटल में रुकने के दौरान आरोपी महतो पुलिसकर्मियों की आंखों में धूल झोंककर भाग निकला।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (बिलग्राम) रवि प्रकाश ने बताया कि चरखी दादरी थाने के दरोगा सन्दीप कुमार, थानाध्यक्ष ने शिकायत दर्ज कराई और आरोप लगाया कि महतो को महाराष्ट्र के ठाणे से गिरफ्तार किया गया था।
शिकायत में बताया गया कि पुलिस टीम मनजीत महतो को उपरोक्त मामले से संबंधित अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए रायबरेली जिले जा रहे थी।
शिकायतकर्ता के मुताबिक, रात के समय पुलिसकर्मी एक होटल में रुके, जहां से अभियुक्त मनजीत महतो मौका पाकर फरार हो गया।
शिकायत में बताया कि बिलग्राम थाने में इस संबंध में मनजीत महतो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
क्षेत्राधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम गठित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से महतो को पांच घंटे के अन्दर गिरफ्तार कर लिया गया।
भाषा सं जफर जितेंद्र
जितेंद्र