आपकी रेंज में आए गोल्ड के दाम, बस इतनी रह गई 10 ग्राम सोने की कीमत, चांदी ने भी लगाया गोता

आपकी रेंज में आए गोल्ड के दाम, बस इतनी रह गई 10 ग्राम सोने की कीमत, चांदी ने भी लगाया गोता

  •  
  • Publish Date - June 9, 2021 / 09:34 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

नई दिल्ली, नौ जून (भाषा) । कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 77 रुपये की गिरावट के साथ 49,050 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 77 रुपये यानी 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49,050 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 11,704 लॉट के लिये कारोबार हुआ।

ये भी पढ़ें: 1-2 दिनों में सक्रिय हो जाएगा मानसून, तेज हवाओं के साथ कई हिस्सों में होगी बारिश.. छाए रहेंगे बादल

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से सोना वायदा कीमतों में हानि दर्ज हुई। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,891.60 डॉलर प्रति औंस रह गई।

ये भी पढ़ें:  आर्थिक तंगी से गुजर रही एक्ट्रेस कंगना रनौत, खुद बो…

कमजोर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को चांदी की कीमत 83 रुपये की गिरावट के साथ 71,148 रुपये प्रति किलो रह गई।

ये भी पढ़ें: दूल्हे के दोस्त ने स्टेज पर पहुंचकर दुल्हन को थमा द…

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के जुलाई डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 83 रुपये यानी 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71,148 रुपये प्रति किलो रह गया। इस वायदा अनुबंध में 11,509 लॉट के लिये सौदे किये गये। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी का भाव 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 27.69 डालर प्रति औंस रह गया।