महंगा हुआ सोना, चांदी के भी बढ़े दाम, जानें आज का भाव

एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 47,153 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

  •  
  • Publish Date - December 28, 2021 / 08:18 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

नयी दिल्ली, 28 दिसंबर (भाषा) बहुमूल्य धातुओं की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में सुधार के अनुरूप राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 80 रुपये की तेजी के साथ 47,233 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 47,153 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

यह भी पढ़ें:  सिराज की आंखों से छलके आंसू…गाबा का अभेद्य किला ढहाया…Team India के एतिहासिक प्रदर्शन पर बनी डॉक्यूमेंट्री

चांदी की कीमत भी 580 रुपये की तेजी के साथ 61,266 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 60,686 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

यह भी पढ़ें:  7th Pay Commission:इन बर्खास्त कर्मचारियों की पुन:बहाली नहीं होगी..यहां के लिए दिया गया आदेश

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के रुख के साथ 1,814 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी 23.07 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में मंगलवार को हाजिर सोने की कीमत मजबूत होकर 1,814 डॉलर प्रति औंस हो गयी। डॉलर के कमजोर होने और अमेरिकी बांड आय में गिरावट के कारण सोने की कीमतों में तेजी रही।’’

यह भी पढ़ें:  ‘मुस्लिम शासकों के गलत आचरण के चलते फैला कोरोना’ इमाम साहब की थ्योरी सुनकर पीटने लगेंगे माथा

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 34 पैसे मजबूत होकर 74.66 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।