Gold खरीदने का गोल्डन चांस, धड़ाम से गिरा दाम, जानें आज का हाल
Gold खरीदने का गोल्डन चांस, धड़ाम से गिरा दाम, जानें आज का हाल : Gold price decrease 347 rupees, golden chance to buy gold
नई दिल्ली । यदि आप सोने चांदी के गहने खरीदने कि तैयारी कर रहे हैं। तो ये खबर आपके लिए रामबाण साबित हो सकती हैं। अमेरिकी अर्थव्यवस्था में मंदी की आशंकाए छटने के कारण सोना और चांदी के दाम में गिरावट दर्ज कि गई हैं। भारी गिरावट के साथ आज सोना 53 हजार प्रति ग्राम के नीचे और चांदी 59,200 रुपए प्रति किलो निचले स्तर पर पहुंच गई हैं।
यह भी पढ़े : बारिश ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, सरोधा बांध हुआ ओवर फ्लो, बिलासपुर मार्ग बुरी तर बाधित
एक रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी दिल्ली में सोने का दाम 347 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ 52,709 रुपये के स्तर तक गिर गया। वहीं आज चांदी 455 रुपए टूटकर 59,103 रुपए प्रति किलोग्राम के पास पहुंच गई हैं।
Read more : कमाल के फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ ये स्मार्टफोन, 108 मेगापिक्सल कैमरा के साथ मिलेंगे ये फीचर्स
अगर हम अतरर्राष्ट्रीय मार्केट कि बात करें तो 1787 डॉलर प्रति औंस के स्तर तक आ गया। वहीं चांदी 20.45 डॉलर प्रति औंस के स्तर तक पहुंच गई।

Facebook



