Gold Price: नए साल में ‘सोना’ ने दी बड़ी खुशखबरी, 8 हजार तक नीचे गिरे दाम..देखें ताजा भाव

Gold Price: 'Gold' gave great news in the new year, the price fell down to 8 thousand.. see the latest price

Gold Price: नए साल में ‘सोना’ ने दी बड़ी खुशखबरी, 8 हजार तक नीचे गिरे दाम..देखें ताजा भाव
Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 pm IST
Published Date: January 2, 2022 12:44 pm IST

Gold Price today hindi : नई दिल्ली। सोना (Gold) खरीदने वालों के लिए अच्छी खुशखबरी है। सोने के दाम (Gold Price) इस समय अपने छह साल के निचले स्तर पर है, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स (MCX) पर सोने का भाव इस समय 48 हजार रुपये के आसपास चल रहा है जो कि 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के इसके ऑल टाइम हाई से 8 हजार रुपये नीचे है।

ये भी पढ़ें: विनाशकारी तूफान के बाद अब बवंडर का खतरा, अब तक 90 लोगों की मौत, इस देश में आपातकालीन की घोषणा

कमोडिटी मार्केट के एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस समय सोने की कीमतें इसके ऑलटाइम हाई से 8000 रुपये नीचे दिख रही है और जब भी सोना 1800 डॉलर प्रति औंस के नीचे जाता है तब हमें इसमें खरीदारी आती दिखती है। यहां तक की पिछले पखवाड़े के उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के दौर में भी 1820-1835 डॉलर के रेंज में आई मुनाफावसूली के बाद गोल्ड के भाव में जोरदार उछाल आया था।

 ⁠

ये भी पढ़ें: Baikunthpur नगरपालिका में BJP ने मारी बाजी | Shivpur Charcha Nagar Palika में Congress की जीत

बाजार जानकारों का कहना है कि गोल्ड की कीमतों का रुख फिलहाल हाजिर बाजार से तय हो रहा है, जानकारों का कहना है कि हाजिर बाजार के भाव से सोने के साइडवेज लेकिन पॉजिटीव रुझान के साथ कारोबार करने के संकेत मिल रहे है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि निवेशकों को इस समय गिरावट में खरीद की रणनीति अपनानी चाहिए।

ये भी पढ़ें: 10 करोड़ किसानों को नए साल का तोहफा, मोदी सरकार ने खाते में ट्रांसफर किए 20,900 करोड़ रुपए

एक्सपर्टस का कहना है कि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का भाव 48,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर नजर आ रहा है। इसको 47,500 के ऊपर सपोर्ट है. 47,800-47,900 की रेंज शॉर्ट टर्म ट्रेडरों के लिए सोने में खरीदारी करने के लिहाज से सबसे बेहतर रेंज है, सोना जल्द ही 49,300-49,500 रुपये प्रति ग्राम तक जाता दिख सकता है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com